Kareena Kapoor ने क्यों पहना फिल्म में 25 साल पुराना लहंगा, Bridal Lehenga; Watch Video | Boldsky

2018-06-05 6

Behind the scenes video of Kareena Kapoor in Bridal lehenga from Veere Di Wedding is going viral on social media. In this video clip, Kareena Kapoor Khan is seen walking towards the mandap with Sonam Kapoor, Swara Bhaskar and Shikha Talsania. She looks super gorgeous off-shoulder yellow lehenga. Recently we came to know that this bridal lehenga is 25 years old. Can you believe this? Find out more in this video.

फिल्म वीरे​ दी​ वेडिंग​ अब तक 46 करोड़ से ज़्यादा की कमाई कर चुकी है। लेकिन खबरों में यह फिल्म सिर्फ अपनी कमाई की वजह से ही नहीं है। दरअसल इस फिल्म के क्लाइमैक्स के एक सीन की रिहर्सल का वीडियो इन दिनों तेज़ी से वायरल हो रहा है। शादी के सीक्वेंस सीन में करीना ने अबू जानी और संदीप खोसला का डिजाइन किया हुआ 25 साल पुराना लहंगा पहना है। अबू जानी ने इंस्टाग्राम पर इस लहंगे से जुड़ी इंट्रेस्टिंग स्टोरी भी अपने फंस के सतह शेयर की।